Last Updated: Saturday, December 1, 2012, 09:21
तिकरित (इराक) : बंदूकधारियों ने आज 20 लोगों का अपहरण कर लिया जो सेना में शामिल होने की खातिर जांच के लिए उत्तरी इराक से बगदाद जा रहे थे। हालांकि, सैन्य अभियान के बाद बंधकों को रिहा कर दिया गया। एक पुलिस लेफ्टिनेंट कर्नल ने बताया कि उन्हें बैजी के निकट अल अमीन रेस्त्रां के निकट बंधक बनाया गया था। अपहर्ता उन्हें आठ वाहनों में बिठाकर अनबार प्रांत की ओर ले गए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 1, 2012, 09:21