बंद हो गई सूर्या नेपाल कंपनी - Zee News हिंदी

बंद हो गई सूर्या नेपाल कंपनी

काठमांडू। मजदूरों के हड़ताल के कारण कपड़ा कंपनी सूर्या नेपाल ने कंपनी का कामकाज बंद करने की घोषणा की है. सूर्या नेपाल भारतीय कंपनी आईटीसी लिमिटेड ऑफ इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी है.

नेपाल के बिराटनगर में स्थित कंपनी कपड़े बनाने का काम करती है लेकिन मज़दूरों की हड़ताल के कारण कंपनी एक्सपोर्ट के अपने ऑर्डरों को पूरा नहीं कर पा रही है. कंपनी पिछले दो महीने से बंद है क्योंकि मज़दूर अपनी हड़ताल के दौरान की तनख्वाह की मांग कर रहे हैं.

कंपनी में कुछ समय पहले प्रबंधन और मज़दूरों के बीच झड़प हुई थी. इस विवाद के बाद मज़दूरों के एक गुट ने प्रबंधन और प्रशासनिक स्टाफ को बंद कर दिया था जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पडा था. अब कंपनी का कहना है कि मज़दूरों की हड़ताल के कारण कंपनी एक्सपोर्ट के अपने ऑर्डरों को पूरा नहीं कर पा रही है.

कंपना के उपाध्यक्ष रवि केसी ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने बातचीत करने की कोशिश की और मामले को सुलझाने का भी प्रयास किया लेकिन कुछ नहीं हुआ. दस दिन पहले  आयातकों ने ऑर्डर कैंसल कर दिया. अब उनके पास कंपनी को बंद करने के अलावा कोई और चारा नहीं रहा.

नेपाल में निजी उद्योगों की एक संस्था एफएनसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भास्कर राज राजकर्नीकर कहते हैं कि देश में मज़दूरों की हड़ताल पिछले तीन वर्षों में भयंकर रुप ले चुकी है और 80 प्रतिशत वो फैक्ट्रियां बंद हो चुकी हैं जिनमें उत्पादन का काम होता था.

अब हालात ये हैं कि ऐसी घटनाओं से विदेशी ही नहीं देश के निवेशक भी पूंजी लगाने से कतराने लगे हैं. इससे पहले डाबर नेपाल और यूनीलीवर नेपाल को भी मज़दूरों की हड़ताल का सामना करना पडा है.

वहीं ट्रेड यूनियनों का कहना है कि अधिकतर मामलों में प्रबंधन की ग़लती होती है लेकिन मज़दूर कभी कभी ही अति करते हैं और वो ये मानने को तैयार नहीं है कि ग़लती मज़दूरों की है.

सूर्या नेपाल कंपनी में 600 से अधिक कर्मचारी थे जिनमें, 90 प्रतिशत महिला थीं. फैक्ट्री को लगाने में 40 करोड़ रुपए रुपए का भारतीय निवेश था और इसमें होने वाले उत्पादन का 90 प्रतिशत हिस्सा भारत और यूरोप जाता था.

First Published: Thursday, August 18, 2011, 11:28

comments powered by Disqus