Last Updated: Monday, September 30, 2013, 17:28
बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद के निकट शिया आबादी बहुल इलाकों को निशाना बनाकर किए गए कार बम विस्फोटों में कम से कम 51 लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए । इराकी गृह मंत्री ने इन हमलों के लिए अलकायदा से संबंधित आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि ये लोग अंदरूनी राजनीतिक कलह तथा सुरक्षाबलों की कमी का फायदा उठाकर हमले कर रहे हैं। किसी संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सबसे भीषण हमला सद्र सिटी जिले में एक सब्जी बाजार के निकट हुआ। इसमें सात लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए।
सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि कुल 10 कार बम विस्फोट शिया बहुल इलाकों न्यू बगदाद, हबीबिया, सबा, अल बौर, काजीमियां, शाब, उर, शुला तथा सुन्नी बहुत इलाकों जामिया और गजालिया में किए गए।
कई बाजारों और पार्किंग में 10 विस्फोट किए गए। इन धमाकों में 44 लोगों की मौत हो गई और 139 घायल हो गए। इन धमाकों से एक दिन पहले एक आत्मघाती हमलावर ने बगदाद में एक शिया मस्जिद में मातम के लिए एकत्र हुए लोगों को निशाना बनाया। इस विस्फोट में मस्जिद की इमारत ढह गयी और 47 लोग मारे गए थे । (एजेंसी)
First Published: Monday, September 30, 2013, 17:28