बगदाद में बमबारी में 16 लोगों की मौत

बगदाद में बमबारी में 16 लोगों की मौत

बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में आज हुए विभिन्न बम धमाकों में कम से कम 16 लोग मारे गए तथा कई अन्य घायल हो गए। सड़क किनारे हुए बम धमाकों और विस्फोटकों से लदी कारों में विस्फोटों के कारण लोगों की मौत हुयी।

राजधानी में अंतरराष्ट्रीय उर्जा कंपनियों की एक बैठक हो रही है और विभिन्न हिंसक घटनाओं से सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है। गृह मंत्रालय और अन्य सूत्रों ने बताया कि कुल मिलाकर 16 लोग मारे गए हैं जबकि कम से कम 58 लोग घायल हुए हैं।

आज सर्वाधिक भीषण बम विस्फोट उत्तरी बगदाद के पड़ोसी इलाके शुआला में हुआ जहां एक कार बम विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी और 32 अन्य घायल हो गए। पश्चिमी बगदाद के अल अमरिया , गाजालिया और यारमुक के साथ ही राजधानी के दक्षिण में भी सुबह धमाके हुए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 31, 2012, 19:00

comments powered by Disqus