बगदाद में विस्फोट, सात लोगों की मौत - Zee News हिंदी

बगदाद में विस्फोट, सात लोगों की मौत

बगदाद : बगदाद में एक शराब दुकान के नजदीक हुए बम विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए हैं। इराकी चिकित्सा और पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि कल मारे गये लोगों में से तीन पुलिस अधिकारी थे। इस विस्फोट में पांच पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को इस विस्फोट की सूचना पूर्वी बगदाद से मिली। पूर्वी बगदाद के ही अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई है।

 

फिलहाल इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है कि विस्फोट के जरिए शराब दुकान को निशाना बनाया गया था या पुलिस अधिकारियों को। देश की सुरक्षा व्यवस्था को कमजोर करने के लिए सुन्नी आतंकवादी पुलिस और सुरक्षा बलों को निशाना बनाते रहे हैं। रूढ़िवादी शिया आतंकवादी संगठन कभी-कभार शराब की दुकानों और कैफे को निशाना बनाते रहे हैं।

 

चिकित्सा और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी बगदाद के पड़ोसी इलाके में एक पुलिस गश्त दल के नजदीक बाद में सड़क किनारे हुए एक विस्फोट में एक नागरिक की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। सभी अधिकारियों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर यह सूचना दी है क्योंकि वह यह जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 18, 2011, 09:27

comments powered by Disqus