बगदाद में सीरियल कार धमाकों में 33 की मौत

बगदाद में सीरियल कार धमाकों में 33 की मौत

बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार को हुए श्रृंखलाबद्ध कार बम विस्फोटों में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और 66 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार एक कार बम विस्फोट अलावी जिले में हुआ, जहां सरकारी कार्यालय और कुछ विदेशी दूतावास हैं। इस विस्फोट में चार लोगों की मौत हुई और 12 लोग घायल हो गए।

एक अन्य कार बम विस्फोट कदमिया जिले में पार्किं ग में हुआ। इसमें सात लोग मारे गए और 20 लोग घायल हुए। तीसरा कार बम धमाका बाब अल-मुधम इलाके में हुआ। इसमें पांच लोगों की मौत हुई और 13 जख्मी हुए। चौथा विस्फोट अल-कनात मार्ग पर हुआ। इसमें दो लोगों की मौत हुई और 10 लोग घायल हुए।

इराक में स्थित संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन ने कहा है कि जुलाई में यहां 1,000 से अधिक लोग मारे गए और 2,300 से अधिक घायल हुए। पिछले पांच वर्षों के दौरान यह सबसे हिंसक महीना रहा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 15, 2013, 18:12

comments powered by Disqus