Last Updated: Sunday, November 27, 2011, 07:33
बोस्टन : अमेरिकी पुलिस ने कहा है कि उसने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो साल्ट लेक सिटी से बोस्टन जा रहे अमेरिकी विमान पर बच्चों की अश्लील तस्वीरें देख रहा था।
मैसाचुसेट्स प्रांत की पुलिस ने कहा कि 47 साल का ग्रांट स्मिथ शनिवार को विमान के प्रथम श्रेणी के खंड में अपनी सीट पर बैठा था तभी उसके बगल में बैठे एक यात्री ने पाया कि वह अपने लैपटॉप पर बच्चों के अश्लील चित्र देख रहा है। इसके बाद उसने विमान के चालक दल को इसकी सूचना दी।
जब डेल्टा एयरलाइन्स का विमान बोस्टन लोगान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा तो स्मिथ से पूछताछ की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। स्मिथ पर फिलहाल बच्चों की अश्लील तस्वीरें रखने का आरोप लगाया गया है। उसपर और भी दूसरे आरोप लग सकते हैं। उसे जमानत के लिए 15000 डॉलर, करीब साढ़े सात लाख रूपये देने को कहा गया है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 27, 2011, 13:04