बच्चों को फिर जादुई दुनिया में ले जाएंगी रॉलिंग

बच्चों को फिर जादुई दुनिया में ले जाएंगी रॉलिंग

बच्चों को फिर जादुई दुनिया में ले जाएंगी रॉलिंग लंदन : वयस्कों के लिए लिखे अपने उपन्यास के बाजार में आने के कुछ ही दिन बाद हैरी पॉटर श्रृंखला की लेखिका जे. के. रॉलिंग ने वादा किया है कि उनकी अगली पुस्तक बच्चों के लिए होगी।

इंग्लैंड के चेल्तहम लिटरेचर फेस्टिवल में दर्शकों से बात करते हुए रॉलिंग ने कहा, मुझे लगता है, संभवत: अगली चीज, जो भी मैं लिखूंगी या फिर प्रकाशित करूंगी वह बच्चों के लिए होगी।

बीबीसी न्यूजबीट की खबर के अनुसार, उन्होंने अपने प्रशंसकों से कहा कि उनके लैपटॉप में कई विषय हैं, लेकिन अभी वह किस विषय पर काम कर रही हैं इस बारे में खुलासा नहीं करेंगी।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनकी अगली पुस्तक हैरी पॉटर श्रृंखला के मुकाबले छोटे बच्चों के लिए होगी। रॉलिंग की नई किताब ‘द कैजुअल वैकेंसी’ पिछले महीने के अंत में रिलीज हुई है।

उन्होंने कहा, मैं जानती हूं कि वयस्कों के लिए मेरी अगली किताब कैसी होगी और मैं बच्चों के लिए भी कई किताबों पर काम कर रही हूं। अपने प्रशंसकों से बात करते हुए उन्होंने यह भी माना कि अपने तीनों बच्चों के लिए वह रात को सोते वक्त सुनी जाने वाली कहानियां लिखती हैं। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ये कहानियां सिर्फ मेरे बच्चों के लिए हैं और इसकी आशा बिल्कुल ना करें कि वह प्रकाशित की जाएंगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 7, 2012, 19:57

comments powered by Disqus