बम की धमकी के बाद टेक्सास एयरपोर्ट खोला गया

बम की धमकी के बाद टेक्सास एयरपोर्ट खोला गया

बम की धमकी के बाद टेक्सास एयरपोर्ट खोला गयासैन अंतोनियो: सैन अंतोनियो हवाईअड्डे के टर्मिनलों को फिर से खोल दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि किसी ने फोन कर पार्किंग गैरेज में तीन पैकेट में बम रखे होने की धमकी दी थी जिसके बाद हवाईअड्डे को खाली कर बंद कर दिया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरा यह फोन कल दोपहर स्थानीय समयानुसार दो बज कर तीस मिनट पर आया था जिसके बाद टर्मिनल पर मौजूद लगभग 2,000 यात्रियों को वहां से हटा दिया गया। विमानों को भी हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई।

सैन अंतोनिया के अग्निशमन विभाग की प्रवक्ता देबोराह फोस्टर ने बताया कि टर्मिनल पर कोई सामान नहीं मिला लेकिन अभी भी वहां और आसपास के इलाकों में जांच की जा रही है। हवाईअड्डे की ओर आने वाली सभी सड़कें बंद कर दी गई हैं।

हवाईअड्डा की प्रवक्ता नोरा कास्त्रो ने बताया कि टर्मिनलों की जांच के बाद हवाई यातायात बहाल कर दिया गया। फोस्टर ने कहा ‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सब कुछ सुरक्षित है। जांच में अब तक कुछ भी नहीं मिला है।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 2, 2012, 11:50

comments powered by Disqus