Last Updated: Monday, May 7, 2012, 14:48
काबुल : नाटो ने कहा है कि पूर्वी अफगानिस्तान में एक बम विस्फोट में उसके तीन सैनिक मारे गये हैं।
नाटो ने यहां एक बयान जारी कर कहा कि ये तीनों सैनिक आज हुए बम विस्फोट में मारे गये। नाटो ने इस बयान में सैनिकों की राष्ट्रीयता या हमले के बारे में विवरण नहीं दिया।
नाटो आमतौर अपने सदस्य राष्ट्रों से उनके मृत सैनिकों के विवरण की पुष्टि की प्रतीक्षा करता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 7, 2012, 20:18