Last Updated: Saturday, February 9, 2013, 18:10

लंदन : पिछले वर्ष सितंबर में वर्ष 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार के हीरो के. एस. बराड़ पर हुए हमले के मामले में 38 वर्षीय सिख महिला पर आरोप तय हो गया है। इसके साथ ही मामले में आरोपियों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।
मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रवक्ता ने कहा,‘हरजीत कौर को शुक्रवार को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। उसपर जानबूझ कर लेफ्टिनेंट-जनरल के. एस. बराड़ को गंभीर चोट पहुंचाने की मंशा के साथ उन्हें घायल करने का आरोप है।’
पश्चिमी लंदन के हायेस की निवासी कौर इस मामले की चौथी आरोपी है। कौर के अलावा बरजिन्दर सिंह संघा (33), मनदीप सिंह संधू (34) और दिलबाग सिंह (36) इस मामले में आरोपी हैं।
इन तीनों को 18 जनवरी को साउथवॉक क्राउन कोर्ट में पेश किया गया था जहां संघा ने लेफ्टिनेंट जनरल बराड़ पर हमले की बात स्वीकार की।
लेकिन संघा ने बराड़ की पत्नी मीना बराड़ पर हमले के मामले में स्वयं को निर्दोष बताया।
हमले से जुड़े इन चारो आरोपियों के खिलाफ सुनवायी दो अप्रैल से शुरू होनी है।
पिछले वर्ष सितंबर में एक व्यक्तिगत यात्रा पर सपत्नीक लंदन पहुंचे कराड़ पर हमला हुआ था। हमले में बराड़ को कुछ चोटें लगी थीं लेकिन वे जानलेवा नहीं थीं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 9, 2013, 18:10