बर्लुस्‍कोनी ने महिलाओं पर खर्च किए 25 लाख पौंड - Zee News हिंदी

बर्लुस्‍कोनी ने महिलाओं पर खर्च किए 25 लाख पौंड



लंदन : इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्‍कोनी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब ऐसे दस्तावेज सामने आए हैं, जिससे पता चला है कि उन्होंने अपनी कुख्यात ‘बुंगा बुंगा’ पार्टी में दर्जनों महिलाओं को बुलाने के लिए करीब 25 लाख पौंड दिया था।

 

दस्तावेजों के मुताबिक, जिन लोगों को 75 वर्षीय प्रधानमंत्री के द्वारा राशि दी गई, उनमें कई नवोदित तारिकाएं भी शामिल हैं। एक अव्यस्क वेश्या करीमा अल महरऊग के साथ संबंध बनाने के अलावा बर्लुस्‍कोनी पर कई अन्य मामले चल रहे हैं।

 

ब्रिटेन की मीडिया की खबरों के मुताबिक, वास्तव में यह नवीनतम अदालती दस्तावेज बर्लुस्‍कोनी के एक राजनीतिक सहयोगी से जुड़े भ्रष्टाचार के खिलाफ 65,000 पृष्ठों का हिस्सा है। बैंक जानकारी से पता चला है कि ‘क्वीन बी’ के नाम से मशहूर सबिना बीगन से बर्लुस्‍कोनी की कई पार्टियों को आयोजित करने को कहा गया था। बीगन को उनके खाते से 2008 में 50,000 यूरो चुकाए गए। उन्होंने रोम में नेताओं के सरकारी आवास पर पार्टी का प्रबंध कराया था और इसमें उसी साल जार्ज क्लूनी भी शरीक हुए थे।

(एजेंसी)

 

First Published: Friday, October 28, 2011, 17:19

comments powered by Disqus