`बलात्कारियों के रासायनिक बंध्याकरण पर विचार करें`--Consider chemical castration for rapists: Malaysia Bar Council

`बलात्कारियों के रासायनिक बंध्याकरण पर विचार करें`

कुआलालंपुर : दक्षिण कोरिया की एक अदालत द्वारा एशिया में पहली बार बलात्कारी को रासायनिक बंध्याकरण की सजा सुनाए जाने के बाद मलेशिया की बार काउंसिल ने आज सलाह दी है कि इस देश में भी दोबारा यौन अपराध करने वालों के लिए वैकल्पिक सजा के तौर पर रासायनीय बंध्याकरण पर विचार किया जाना चाहिए। बार काउंसिल के अध्यक्ष लिम चीन वी ने हालांकि कहा कि, मौजूदा चिकित्सकीय अध्ययन बताते हैं कि इस इलाज के गंभीर प्रतिकूल परिणाम भी हुए हैं।

बार काउंसिल के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘दुनिया की कुछ न्यायपालिकाओं जैसे, चेक रिपब्लिक और अमेरिका के कुछ राज्यों में, कुछ यौन अपराधों के लिए रासायनिक बंध्याकरण ही अनिवार्य सजा है।’’ मलेशिया के अखबार ‘न्यू संडे टाइम्स’ को ईमेल के माध्यम से उन्होंने कहा कि मलेशिया में इसे वैकल्पिक सजा के तौर पर दोबारा यौन अपराध करने वालों के खिलाफ इस्तेमाल किया जा सकता है। रासायनिक बंध्याकरण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें दवाओं की मदद से व्यक्ति की यौन उत्तेजनाओं को कम किया जाता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 7, 2013, 19:08

comments powered by Disqus