बलूचिस्तान प्रकरण: अमेरिकी दूत तलब - Zee News हिंदी

बलूचिस्तान प्रकरण: अमेरिकी दूत तलब

 

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बलूच जनता को आत्मनिर्णय का अधिकार देने की मांग करने वाला एक प्रस्ताव अमेरिकी कांग्रेस में पेश करने को लेकर आज कार्यवाहक अमेरिकी दूत को तलब किया और कड़ा विरोध दर्ज कराया। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अमेरिकी प्रभारी रिचार्ड होगलैंड को विदेश मंत्रालय तलब किया गया और अमेरिकी कांग्रेस में बलूचिस्तान पर प्रस्ताव रखे जाने को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया।

 

बयान के अनुसार होगलैंड से स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि अमेरिकी कांग्रेस में उठाया गया यह कदम दोस्ताना संबंध की भावना के विपरीत है तथा संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतरराष्ट्रीय कानून तथा अंतर-देशी आचरण के मान्यताप्राप्त नियमों का उल्लंघन है। उनसे कहा गया है कि वह अमेरिकी प्रशासन को पाकिस्तान सरकार की गंभीर चिंता से वाकिफ कराएं।

 

पिछले सप्ताहांत को पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सांसद डाना रोहराबाचर की ओर से बलूचिस्तान पर प्रस्ताव पेश करने पर गहरी नाराजगी जतायी थी। प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने इसे देश की संप्रभुता पर हमला करार दिया था।

(एजेंसी)

First Published: Monday, February 20, 2012, 20:10

comments powered by Disqus