Last Updated: Friday, October 5, 2012, 14:54

वाशिंगटन : राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच हुई बहस से उपजी निराशा से उबरने के प्रयास में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी पर पलटवार करते हुए कहा है कि ‘मिट रोमनी अपनी असली शख्सियत’ में नहीं थे और उन्होंने बहस में अपने ही सिद्धांतों और आस्थाओं को ध्वस्त कर दिया।
बहस के बाद अपने प्रचार अभियान में उतरे ओबामा ने कहा कि बुधवार की रात जिस रोमनी से उनका आमना-सामना हुआ, वह वो रोमनी थे ही नहीं जिन्हें वह जानते हैं।
उन्होंने कहा, जब मैं मंच पर पहुंचा तो मेरी मुलाकात एक जोशीले शख्स से हुई जिसने खुद के मिट रोमनी होने का दावा किया। लेकिन मुझे पता था कि यह मिट रोमनी नहीं है क्योंकि असली मिट रोमनी पिछले साल भर से देशभर में घूम-घूम कर पांच खरब डॉलर की कर कटौती का वादा कर रहे हैं जिससे धनी-मानी लोगों को फायदा होगा।
ओबामा ने कहा, लेकिन बीती रात मंच पर मौजूद मिट रोमनी जैसे दिखने वाले व्यक्ति ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है। यह उनके लिए पूरी तरह से नई बात थी। असली मिट रोमनी कहते हैं कि हमें कक्षाओं में अधिक अध्यापकों की और जरूरत नहीं है। लेकिन बीती रात मंच पर मौजूद शख्स ने कहा कि उन्हें अध्यापकों से प्रेम है।
ओबामा ने इसी पृष्ठभूमि में रोमनी पर कई नीतिगत मसलों पर बेइमान होने और अपनी आर्थिक योजनाओं के ब्योरे पर लीपापोती करने का आरोप लगाया। राष्ट्रपति ने बहस में नौकरियों को आउटसोर्स करने वाली कंपनियों को कर राहत के बारे में अनभिज्ञता जताए जाने संबंधी बयान पर भी रोमनी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि रोमनी उन कंपनियों के ‘प्रणेता’ के रूप में जाने जाते हैं जिन्होंने पूर्व में नौकरियों को आउटसोर्स किया।
एक दिन पूर्व रोमनी के साथ हुई राष्ट्रपति पद की बहस का जिक्र करते हुए ओबामा ने कहा, ‘और वह कहते हैं , यदि यह सच है तो उन्हें अवश्य ही एक नए लेखाकार की जरूरत होगी। और इसलिए अब हम जानते हैं कि वह असली रोमनी नहीं थे क्योंकि असली रोमनी को अपने मौजूदा लेखाकार से कोई समस्या नहीं है।
राष्ट्रपति ने कहा, बीती रात मंच पर जो भी था, वह असली रोमनी द्वारा पिछले साल भर से कही जा रही बातों की जवाबदेही स्वीकार नहीं करना चाहता और ऐसा इसलिए कि वह अच्छी तरह जानते हैं कि जो कुछ वह पिछले एक साल से बेच रहे हैं, हम वह नहीं चाहते।
ओबामा ने कहा, गवर्नर रोमनी अपनी (पहले कही) बातों के आसपास नाच सकते हैं, टैप डांस और टू स्टैप डांस भी कर सकते हैं लेकिन यदि वह राष्ट्रपति बनना चाहते हैं तो उन्हें अमेरिकी जनता के सामने सच बोलना होगा।
उन्होंने कहा, इसलिए सच यही है। गवर्नर रोमनी घाटे को कम किए बिना या उसका बोझ मध्यम वर्ग पर डाले बिना अपनी पांच खरब डॉलर की कर योजना के लिए पैसा नहीं जुटा सकते। हम उस रास्ते पर फिर से जाना सहन नहीं कर सकते। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 10:51