Last Updated: Tuesday, April 30, 2013, 18:02
ढाका : बांग्लादेश में पहली बार किसी महिला को संसद का स्पीकर चुनने की तैयारी है। सत्तारूढ़ अवामी लीग ने शिरीन शरमीन चौधरी को इस पद के लिए नामित किया है।
पेशे से वकील शिरीन फिलहाल महिला एव बाल मामलों की राज्य मंत्री हैं। पिछली सैन्य समर्थित अंतरिम सरकार के दौरान अवामी लीग की अध्यक्ष और प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चले मुकदमे में शिरीन ने उनकी पैरवी की थी।
अवामी लीग संसदीय दल ने बीती रात शिरीन के नामांकन का एलान किया। कुछ दिनों पहले ही स्पीकर अब्दुल हमीद ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी जिस कारण यह पद खाली हो गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 30, 2013, 18:02