बांग्लादेश इमारत कांड : अब तक 620 की मौत

बांग्लादेश इमारत कांड : अब तक 620 की मौत

सावार : बांग्लादेश के सावार में राणा प्लाजा नामक व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स गिरने से मरने वालों की संख्या आज 620 पहुंच गई। घटना के 12वें दिन रविवार को इस आठ मंजिला इमारत के मलबे से 53 और शव निकाले गए। बचाव दल में शामिल कर्मचारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या में और इजाफा होगा। अभी तक केवल पांचवीं मंजिल तक का मलबा हटाया गया है। अभी भी नीचे के चार मंजिल में बड़ी संख्या में लोगों के दबे होने की आशंका है।

सावार में स्थित आठ मंजिला इमारत राणा प्लाजा 24 अप्रैल को ढह गयी थी। उसके मलबे में करीब 3,000 लोगों के दबे होने की आशंका थी। अभी तक इसके मलबे से 2,437 लोगों को जीवित बाहर निकाला गया है। इस इमारत में पांच कपड़ा फैक्टरियां थीं जो विदेशी ब्रांड को कपड़ा निर्यात करती थीं।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, घटना स्थल पर बनाए गए बचाव नियंत्रण कक्ष का कहना है कि अभी तक जितने शव निकाले गए हैं उनमें से ज्यादातर कपड़ा फैक्टरियों में काम करने वाली महिलाएं हैं। सैकड़ों लोग अभी भी घटनास्थल पर अपने परिजनों की सुध लेने के लिए जमा हैं और हाथों में उनकी तस्वीरें लिए उनके बारे में सूचना मिलने का इंतजार कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 5, 2013, 23:12

comments powered by Disqus