बांग्लादेश इमारत हादसा: मृतकों की संख्या 800 के पार

बांग्लादेश इमारत हादसा: मृतकों की संख्या 800 के पार

सावर : बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके सावर में पिछले दिनों आठ मंजिला इमारत के ढहने के कारण मरने वालों की संख्या 803 हो गई है। बुधवार को 51 क्षत-विक्षत शव मलबे से बाहर निकाले गए।

यहां सेना के अस्थायी नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने बताया कि हादसे के 15वें दिन मृतकों की संख्या 803 हो गई।

अधिकारियों का कहना है कि कुल 2437 लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया है। बीते 14 अप्रैल को आठ मंजिला इमारत ढह गई थी।

स्थानीय मीडिया का कहना है कि मलबे के नीचे अब भी सैकड़ों शव फंसे हुए हैं। राणा प्लाजा नामक इस इमारत को गैर कानूनी ढंग से बनाया गया था।

पुलिस ने इमारत के मालिक सुहेल राणा और पांच फैक्टरी मालिकों को पकड़ा है। इन लोगों के खिलाफ लापरवाही बरतने और निर्माण संबंधी नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 20:35

comments powered by Disqus