बांग्लादेश: इमारत हादसे में अब तक 290 की मौत

बांग्लादेश: इमारत हादसे में अब तक 290 की मौत

सावर(बांग्लादेश) : बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में कल 8 मंजिला इमारत गिरने से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 290 हो गयी है और मलबे में फंसे चंद जिंदा लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जोर-शोर से जारी है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने प्रेस ट्रस्ट को बताया, ‘अबतक हमने 290 शव निकाले हैं और करीब 2100 लोगों को जिंदा बचाया है। अब हम मलबे के भीतर जिंदा बचे आखिरी कुछ लोगों की तलाश कर रहे हैं।’

उन्होंने बताया कि मलबे के अंदर अभी कम से कम 24 लोगों के जिंदा होने की संभावना है और बचावकर्मियों ने उन्हें सुरक्षित निकालने के प्रयास तेज कर दिये हैं।

पुलिस ने बताया कि कल रात निकाले गये दो जिंदा लोग औद्योगिक पुलिस इकाई के लापता जासूस हैं जो इमारत में दरार पड़ने के बाद इसकी जांच के लिये इमारत के भीतर गये थे।

इससे पहले राहत एवं बचाव अभियान की निगरानी कर रहे मेजर जनरल अबू हसन सरवरदी ने कहा था कि बचावकर्मी एक और दिन जिंदा लोगों की तलाश करेंगे क्यों कि उन लोगों के 72 घंटे तक बचे रहने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि मलबे में दबे लोगों को ढूंढने में सेना और अग्निशमन विभाग के प्रशिक्षित बचावकर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मलबे के पास जुटे लोग हिंसक हो उठे क्योंकि मलबे के नीचे दबे उनके रिश्तेदारों से उनका फोन संपर्क टूट गया। उन्हें काबू करने के लिये पुलिस को आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल करना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 26, 2013, 15:42

comments powered by Disqus