बांग्लादेश: इमारत हादसे में मृतकों की संख्या 204

बांग्लादेश: इमारत हादसे में मृतकों की संख्या 204

बांग्लादेश : बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में आठ मंजिला इमारत गिरने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 200 से अधिक हो गई है। इस बड़े हादसे के मद्देनजर यहां एक दिन का शोक घोषित किया गया है।

राहत एवं बचाव अभियान की निगरानी कर रहे मेजर जनरल अबू हसन सरवरदी ने कहा कि अब तक 204 शवों को निकाला गया है और 2013 लोगों को मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया है। उन्होंने कहा कि मलबे में दबे लोगों को ढूंढने में सेना और अग्निशमन विभाग के प्रशिक्षित बचावकर्मी लगातार प्रयास कर रहे हैं।

इस बीच बांग्लादेश में एक दिन का शोक घोषित किए जाने के कारण राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया। बचाव कार्य में अग्निशमन सेवा, पुलिस और रैपिड एक्शन बटालियन के अलावा सेना और अर्धसैन्य बलों को भी लगा दिया गया है।

आठ मंजिला इस इमारत में तीन कपड़ा इकाइयां, एक बैंक की शाखा और करीब 300 दुकानें थीं। नियामक अधिकारियों ने कहा कि इमारत को सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करके बनाया गया था जिसके कारण यह हादसा हुआ। (एजेंसी)


First Published: Thursday, April 25, 2013, 16:08

comments powered by Disqus