Last Updated: Monday, November 26, 2012, 16:20
ढाका : बांग्लादेश में कम से कम 124 लोगों की जान लेने वाले भीषण अग्निकांड के बाद सोमवार को राजधानी ढाका के निकट एक और कपड़ा फैक्टरी में आग लग गई।
अग्निशमन सेवा के महानिदेशक ब्रिगेडियर जनरल अबू नईम मोहम्मद शहाबुद्दीन का कहना है कि मोलरटेक में दक्किन खान स्थित 10 मंजिला असलम काम्पलेक्स में आग लगी।
असलम काम्पलेक्स में तीन कपड़ा फैक्टरियां हैं। इन कंपनियों के नाम स्वान गारमेंट्स, मैक्कॉय स्वीटर लिमिटेड और सर डेनिम लिमिटेड हैं।
स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार इसमें अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अग्निशमन दल के लोगों की मदद करने के दौरान एक युवक बेहोश हो गया।
ढाका के निकट अशूलिया सावर की एक कपड़ा फैक्टरी में लगी आग में कम से कम 124 लोगों की मौत हो गई थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 26, 2012, 16:20