बांग्लादेश की फैक्ट्री में आग, 124 की मौत

बांग्लादेश की फैक्ट्री में आग, 124 की मौत

बांग्लादेश की फैक्ट्री में आग, 124 की मौतढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में एक बहुमंजिली फैक्ट्री में शनिवार शाम भयंकर आग लगने से कम से कम 124 लोग मारे गए। यह देश में आग की भयंकर घटनाओं में से एक बतायी जा रही है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि ढाका से 30 किलोमीटर दूर तजरीन फैशन फैक्ट्री की बहुमंजिली इमारत के भूतल पर कल रात आग लग गई जो तुरंत ही भूतल और पहले तल पर फैल गई।

अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मेजर महबूब हुसैन ने कहा,‘हमने अबतक 124 शव निकाले हैं और बचाव अभियान अब भी जारी है।’

उन्होंने बताया कि ज्यादातर शव बुरी तरह क्षतविक्षत हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हाल के वर्षों में यह सबसे भयंकर आग है।

दमकल अधिकारियों ने पहले बताया था कि कई मजदूर फैक्ट्री के भीतर फंसे हैं और उन्होंने छत पर शरण ले ली है तथा वे बचावकर्मियों के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं।

आग बुझाने का काम अब भी जारी है और प्रशासन विभिन्न दमकल केंद्रों को इस काम में लगा रहा है। टेलीविजन फुटेज में सैनिकों और दमकल कर्मियों को शवों को बाहर निकालते दिखाया गया है और मजदूरों के सैंकड़ों परिजन घटनास्थल पर मौजूद हैं ।

बचाव अभियान की निगरानी कर रहे समीप के सावर छावनी के जनरल अफसर कमांडिर मेजर जनरल सैयद हसन सुहरावर्दी ने बताया कि शव समीप के एक प्राथमिक विद्यालय के परिसर में रखे जायेंगे जहां से रिश्तेदार उन्हें अंतिम संस्कार के लिए ले जा सकते हैं।

कई कर्मचारी दमकलगाड़ियों के पहुंचने से पहले ही आग से खुद को बचाने के लिए फैक्ट्री के उपरी तलों से कूद गए।

फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन सामान्यत: ऐसी आग के लिए शार्ट सर्किट को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है।

प्रशासन ने घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया क्योंकि नाराज रिश्तेदारों और सह-मजदूरों ने आग बुझाने में देर का विरोध करते हुए दमकल गाड़ी में आग लगा दी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 25, 2012, 08:40

comments powered by Disqus