Last Updated: Saturday, January 21, 2012, 14:03
ढाका : बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट करने की साजिश के मामले में प्रतिबंधित संगठन हिज्ब उत-तहरीर के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
रैपिड ऐक्शन बटालियन (आरएबी) ने इस संगठन के पांच सदस्यों को शुक्रवार को ढाका से गिरफ्तार किया। इससे एक दिन पहले ही सेना ने तख्तापलट की साजिश नाकाम करने का दावा किया था। तख्तापलट की साजिश मेजर सैयद मोहम्मद जियाउल हक की ओर से रची गई थी। आरएबी-1 के अधिकारी मेजर अहसन ने बताया कि इन गिरफ्तारियों के दौरान उनका एक जासूस घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले की तह तक जाने के लिए मेजर के ढाका स्थित आवास पर छापेमारी की थी।
उधर, अमेरिका ने बांग्लादेश में तख्तापलट की साजिश की निंदा की है। विदेश विभाग के प्रवक्ता एमिली जे हॉर्न ने पीटीआई को बताया, ‘हम बांग्लादेश में लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार को हटाने की कोशिशों की निंदा करते हैं।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 21, 2012, 21:34