Last Updated: Sunday, March 3, 2013, 17:40

ढाका : बांग्लादेश में कट्टरपंथी राजनीतिक दल जमात-ए-इस्लामी के एक वरिष्ठ नेता को युद्ध अपराध के मामले में मौत की सजा सुनाए जाने को लेकर भड़की हिंसा अब भी जारी है। ताजा हिंसा में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं। इसके साथ ही अब तक की हिंसा में मरने वालों की संख्या 65 हो गई।
बीते गुरुवार को जमात के उपाध्यक्ष दिलवर हुसैन सईदी को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण की ओर से मौत की सजा सुनाए जाने के बाद हिंसा शुरू हुई थी।
जमात कार्यकर्ताओं ने कल रात एक ट्रेन को आग लगा दी और देश के पश्चिमोत्तर हिस्से में कई पुलिस प्रतिष्ठानों पर हमले किए। जमात की ओर से अपने नेताओं के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने के विरोध में 48 घंटे के बंद का आह्वान किया गया है।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के दौरे के मद्देनजर यहां प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। सात महीने पहले राष्ट्रपति बने मुखर्जी का यह पहला विदेश दौरा है।
बीती रात और आज बोगरा, जयपुरहट, झेनैदाह तथा राजशाही जिलों में की हिंसा में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 अन्य घायल हो गए। अब तक की हिंसा में मरने वालों की संख्या 65 हो गई है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 3, 2013, 15:01