Last Updated: Saturday, March 23, 2013, 14:35
ढाका : पूर्वी बांग्लादेश में करीब दो दर्जन गांवों के एक तूफान की चपेट में आने से कम से कम 20 व्यक्तियों की मौत हो गई और 200 अन्य घायल हो गए। बांग्लादेश में कल आये तूफान से मकानों की छतें गिर गईं और कई पेड़ उखड़ गए। तूफान से ब्राह्मणबरिया सदर, विजयनगर और अखौरा उपजिलों के 20 गांवों में तबाही हुई।
राजधानी ढाका और तीन जिलों चिटगांव, सिलहट और नोआखली गांवों में रे सम्पर्क टूट गया और क्योंकि तेज तूफान में पेड़ गिरने से रेल लाइनें बाधित हुईं। द डेली स्टार के अनुसार क्षतिग्रस्त इमारतों में ब्राह्मणबरिया जेल शामिल हैं जो कि आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई।
सबसे अधिक प्रभावित गांवों में घतियारा, चांदपुर, पाघचंग, भटशाला, सुल्तानपुर, सेंदा, शिलाओपुर, उर्शिउरा, गैनगाह, उज्नीशर, जिबनतुला, चिनैर, ब्राह्मणबरिया का गायघाट, विजयनगर का मेराशनी तथा अखौरा का आजमपुर शामिल है।
बार्डर गार्ड बांग्लदेश की 12वीं बटालियन के कमांडिंग आफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल मक्सुदल आलम ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में बीजीबी की नौ टीमों को तैनात किया गया है तथा सेना की एक टीम को तैयार रहने को कहा गया है। इस बीच दमकल और नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि पांच स्टेशनों से करीब 50 दमकलकर्मी राहत कार्यों एवं सड़कों से मलबा हटाने में लगे हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 23, 2013, 14:35