Last Updated: Friday, January 25, 2013, 20:48
ढाका : ढाका के बाहरी इलाके में एक चलती बस में 18 साल की लड़की का बलात्कार किया गया।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि कथित अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उन्होंने मानिकगंज जिले में एक न्यायाधीश के सामने अपराध कबूल किया। इसी इलाके में कल यह घटना हुई थी। गुस्साई भीड़ ने आरोपियों के गिरफ्तार होने से पहले उनकी पिटाई कर दी।
आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने कपड़ों के काम से जुड़े श्रमिक की बेटी को धोखे से खाली बस में बिठाने के बाद उससे बलात्कार किया और फिर उसे बाहर फेंक दिया जिससे वह घायल हो गई। इसके बाद एक अदालत ने आरोपियों जेल भेजा।
मानिकगंज के सहायक पुलिस अधीक्षक कामरूल इस्लाम ने पीटीआई से फोन पर कहा कि बलात्कार के मामले में बस चालक और उसके सहयोगी ने धारा 164 के तहत अदालत के सामने इकबालिया बयान दर्ज कराये हैं।
इस घटना के बाद सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने सरकारी छुट्टी होने के बावजूद प्रदर्शन किया और दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। दोनों आरोपी 20 से 30 वर्ष के बीच की आयुवर्ग के हैं।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया इसलिए हमने उन्हें पुलिस हिरासत में नहीं लिया। पुलिस ने कहा कि अस्पताल के अधिकारियों ने बाद में पीड़िता को छुट्टी दे दी और रिश्तेदार उसका ध्यान रख रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 25, 2013, 20:48