Last Updated: Monday, February 11, 2013, 11:43
ढाका : बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्व में एक सूखी नदी में मुस्लिम तीर्थयात्रियों से भरी बस के पलट जाने से पांच महिलाओं सहित कम से कम 17 यात्रियों की मौत हो गई ।
दक्षिण पूर्व बंदरगाह शहर चटगांव के करीब मैजभंडारी दरगाह में एक धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने के लिए 43 यात्रियों को लिए बस शनिवार को गाजीपुर से चली थी । दुर्घटना बांग्लादेश की राजधानी से 296 किलोमीटर दूर कोक्स बाजार जिले में हुई ।
16 यात्रियों की मौत तत्काल हो गई और एक नाबालिग लड़के की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई । डेली स्टार ने बताया कि मरने वालों में पांच महिलाएं थीं जबकि हादसे में 18 अन्य घायल हुए ।
बालू से भरी लगभग सूखी मातामुहूरी नदी के 30 फुट उपर बने पुल की रेलिंग तोड़ती हुई बस अल सुबह नीचे जा गिरी।
पास के सैन्य प्रतिष्ठान से सैनिक बचाव अभियान में शामिल हुए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यात्री ढाका के बाहरी उपनगर गाजीपुर के रहने वाले थे और धार्मिक समारोह में भाग लेने जा रहे थे । (एजेंसी)
First Published: Monday, February 11, 2013, 11:43