बांग्लादेश में यूट्यूब पर लगा प्रतिबंध

बांग्लादेश में यूट्यूब पर लगा प्रतिबंध

ढाका : विश्व के कई हिस्सों में मुसलिमों को आक्रोशित कर देने वाली इसलाम विरोधी फिल्म पर रोक लगाने के लिए बांग्लादेश ने यूट्यूब पर प्रतिबंध लगा दिया है। यूट्यूब एक ऐसी वेबसाइट है जिसपर वीडियो साझे किए जाते हैं।

बांग्लादेश दूरसंचार नियमन आयोग के एक अधिकारी ने बताया, सरकार से विमर्श करके हमने फिल्म पर रोक लगाने का फैसला किया है। अधिकारी ने यह भी बताया कि फिल्म पर रोक लगाने का काम चल रहा है ताकि देश के किसी भी हिस्से में यह फिल्म देखी न जा सके। ऐसा इंटरनेट सेवाओं को प्रभावित किए बिना किया जा रहा है।

पहचान गुप्त रखने की शर्त पर इस अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में यूट्यूब सेवाओं पर नियंत्रण करने वाले गूगल अमेरिका और गूगल एपीएसी से इन फिल्मों पर रोक लगाने के लिए कहा था। लेकिन इन दोनों की ओर से कोई प्रतिक्रिया न आने पर बांग्लादेश ने खुद ही यह फैसला लिया है।


कल ही बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा था कि देश में कहीं भी फिल्म को प्रदर्शित होने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इस फिल्म की कड़ी निंदा करते हुए हसीना ने अमेरिकी सरकार से फिल्मकार के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की।

हसीना ने कहा, कोई भी मुसलिम पैगंबर साहब का ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता। इसलामिक समूहों और संगठनों ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए फिल्मकार के लिए सजा की मांग की। प्रदर्शनकारियों द्वारा अमेरिका विरोधी नारेबाजी को देखते हुए अधिकारियों को अमेरिकी दूतावास और अन्य अमेरिकी संस्थानों की सुरक्षा कड़ी करनी पड़ी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 18, 2012, 14:27

comments powered by Disqus