बांग्लादेश में सईदी को मौत की सजा देने की मांग

बांग्लादेश में सईदी को मौत की सजा देने की मांग

बांग्लादेश में सईदी को मौत की सजा देने की मांगढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हजारों लोगों ने आज प्रदर्शन कर एक इस्लामी पार्टी के उस नेता के लिए मौत की सजा की मांग की जिस पर 1971 के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लोगों को प्रताड़ित करने के आरोप हैं ।

एक विशेष न्यायाधिकरण ने जब कहा कि वह आरोपी नेता दिलावर हुसैन सईदी के खिलाफ अगले दिन फैसला सुनाएगा तो इस पर 5,000 से ज्यादा लोग जमा हो गए और उसे फांसी की सजा देने की मांग करने लगे ।

सईदी विपक्षी जमात-ए-इस्लामी पार्टी के उन नौ नेताओं में हैं जिन पर जनसंहार का मुकदमा चल रहा है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 28, 2013, 09:16

comments powered by Disqus