बांग्लादेश में सउदी राजनयिक की हत्या - Zee News हिंदी

बांग्लादेश में सउदी राजनयिक की हत्या

 

ढाका : बांग्लादेश की राजधानी में मंगलवार को तड़के एक 45 वर्षीय सउदी राजनयिक की उनके घर के समीप गोली मार कर हत्या कर दी गयी।

 

दूतावास में सेकेंड सेकेट्ररी के तौर पर कार्यरत खलफ अल अली को सीधे सीने में गोली मारी गयी। गुलशन डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त नुरूल आलम ने यह जानकारी दी।

 

बांग्लादेश में सउदी राजदूत डॉ. अब्दुल्ला अल बुसारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, आज सुबह गुलशन में हमारे एक राजनयिक अधिकारी की उनके घर के समीप गोली मार कर हत्या कर दी गयी।  डेली स्टार ने यह खबर दी है।

 

पुलिस तत्काल इस हत्या के कारण का पता नहीं लगा पायी है। सउदी दूतावास ने इस हत्याकांड की उचित जांच कराए जाने की बांग्लादेश सरकार से मांग की है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 15:50

comments powered by Disqus