Last Updated: Thursday, February 28, 2013, 21:24

ढाका : कट्टरपंथी संगठन जमात-ए-इस्लामी के एक शीर्ष नेता को ‘वर्ष 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान मानवता के खिलाफ अपराध’ के आरोपों में मौत की सजा सुनाए जाने के बाद देश में जगह-जगह भड़की हिंसा में तीन पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 32 लोग मारे गए हैं।
जमात-ए-इस्लामी की ओर से आहूत राष्ट्रव्यापी बंद के बीच एक विशेष बांग्लादेशी पंचाट ने पार्टी उपाध्यक्ष दिलवर हुसैन सैयदी को सजा-ए-मौत दी। जिसके बाद देश में जगह-जगह हिंसा भड़क उठी।
तीन न्यायाधीशों वाले अंतरराष्ट्रीय अपराध पंचाट के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एटीएम फैजल कबीर ने फैसला सुनाते हुए कहा, ‘उन्हें (दिलवर हुसैन सैयदी) उनकी मौत तक फांसी से लटकाया जाए।’
‘डेली स्टार’ की खबर के अनुसार, सैयदी को सजा सुनाए जाने के बाद जमात-ए-इस्लामी और उसके छात्र संघ ‘छात्र शिबिर’ के कार्यकर्ता देश में कई जगहों पर तोड़-फोड़ करने लगे जिसके बाद शुरू हुई हिंसा में कम से कम 32 लोग मारे गए हैं।
मरने वालों में पुलिसकर्मी, जमात-ए-इस्लामी, छात्र शिबिर, जुबा लीग के कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हैं। गईबंधा में तीन पुलिसकर्मी सहित छह लोग मारे गए हैं, ठाकुरगांव में चार लोग, सतखरा में तीन लोग, रंगपुर, नोआखाली और सिराजगंज में दो-दो लोग मारे गए हैं और दिनाजपुर, नातोर, कॉक्स बाजार तथा चपाईनवाबगंज ने एक-एक लोग मारे गए हैं।
देश के अन्य भागों से पांच और लोगों के मरने की खबर आयी है। इस बीच जमात-ए-इस्लामी ने सैयदी को मौत की सजा सुनाए जाने के विरोध में 48 घंटे के देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। जमात-ए-इस्लामी के चिटगांव के प्रमुख अमिरूजमान ने बताया कि पार्टी कल विशेष प्रार्थनाओं का आयोजन करेगी और रविवार को पूरे देश में विरोध रैलियों का आयोजन करेगी।
गईबंधा में जमात-ए-इस्लामी के हजारों समर्थकों ने सुंदरगंज उपजिला में एक पुलिस चौकी पर हमला कर दिया और तीन पुलिसकर्मियों की पीट-पीट कर हत्या कर दी। बाद में उन्होंने चौकी को आग के हवाले कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोलियां चलाईं जिसमें तीन लोग मारे गए।
युद्ध अपराधों के संदिग्धों के खिलाफ तीन साल पहले सुनवाई शुरू होने के बाद से अंतरराष्ट्रीय अपराध पंचाट द्वारा दोषी ठहराये गये यह जमात-ए-इस्लामी के तीसरे नेता हैं। पंचाट ने जनवरी पार्टी के पूर्व नेता अबुल कलाम आजाद को मौत की सजा सुनायी थी और फरवरी में पार्टी के नेता अब्दुल कादर मुल्ला को उम्र कैद की सजा सुनाई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 28, 2013, 21:24