Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 08:51
ढाका : बांग्लादेश के एक विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रवेश पत्रों पर बालीवुड स्टार शाहरूख खान और कैटरीना कैफ के फोटो छपने से हड़कंप मच गया जिसके बाद अधिकारियों को इस भूल को सुधारने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाने पड़े।
चटगांव के विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने इस घटना को आनलाइन तकनीकी भूल करार दिया और कहा कि उन्होंने प्रवेश मांगने वाले दो छात्रों को ये प्रवेश पत्र जारी किये थे। प्रवेश पत्र के लिए इंतजार करने वाले छात्र मोहम्मद सब्बीर हुसैन ने मजाक में कहा कि मुझे आश्चर्य है कि क्या शाहरूख पर धोखाधड़ी का आरोप है या क्या मैं उन्हें जारी कार्ड के साथ नामांकन परीक्षा में बैठ रहा हूं।
एक अन्य उम्मीदवार के कार्ड पर कैटरीना की फोटो छपी है। उन्होंने कहा कि वह इस स्थिति में मजबूर हैं। बीडी न्यूज डाट काम ने खबर दी कि एक छात्रा के कार्ड पर बांग्लादेशी क्रिकेटर साकिब अल हसन की फोटो छपी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 08:50