बांग्लादेश: हिंसक संघर्षों में सात की मौत

बांग्लादेश: हिंसक संघर्षों में सात की मौत

ढाका : बांग्लादेश में हिंसक संघर्षों में सात लोगों के मारे जाने और कइयों के घायल होने के बाद हजारों की तादाद में विरोध प्रदर्शन कर रहे इस्लामी प्रदर्शनकारियों पर रविवार रात पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों ने कार्रवाई की और उन्हें तितर-बितर कर दिया।

कल रात लगभग 10,000 दंगारोधी पुलिस, एंटी-क्राइम रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) और अर्धसैनिक बल ‘बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश’ (बीजीबी) ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि मोतीझील इलाका हमारे नियंत्रण में है। हिफाजत ए इस्लामी ने इलाका छोड़ दिया है।

आरएबी के एक अधिकारी ने कहा कि हमने कल तीन शव बरामद किए। इसके बाद कल रात जब हमने मोतीझील में हिफाजत ए इस्लामी कार्यकर्ताओं के इलाके में छापेमारी की तो वहां चार और शव मिले जिन्हें कपड़ों में लपेटकर रखा गया था। शवों को बाद में पोस्टमार्टम के लिए सरकारी ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया गया।

नवगठित हिफाजत ए इस्लामी अपनी 13 सूत्री मांगों के लिए आवामी लीग सरकार पर दबाव बनाने के लिए ‘ढाका की घेरेबंदी’ की थी। उनकी मांगों में इस्लाम और पैगंबर का अपमान करने वालों को सजा देने के लिए ईशनिंदा कानून लागू करने की मांग शामिल है। सत्तारूढ़ आवामी लीग के मुख्यालय के पास बंगबंधु एवेन्यू में उस समय कम से कम 15 देशी बमों में विस्फोट किए गए जब हिफाजत ए इस्लामी के कई जुलूस मोतीझील में चल रहे समूह की रैली में शामिल होने जा रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 6, 2013, 10:52

comments powered by Disqus