Last Updated: Tuesday, September 6, 2011, 06:16
निकोसिया : मुअम्मर अल गद्दाफी स्वस्थ्य हैं और वह लीबिया की सुरक्षा की योजना बना रहे हैं. यह बात गद्दाफी के प्रवक्ता मौउसा इब्राहिम ने सीरिया के अरराई टेलीविजन चैनल से कही. माना जा रहा है कि वह समर्थकों के नियंत्रण वाले नगर बानी वालिद में है. इस नगर को चारों ओर गद्दाफी विरोधी लड़ाकों ने घेर रखा है. प्रवक्ता ने कहा, ‘हमलोग अभी भी शक्तिशाली हैं.’ हटाए गए तानाशाह के बेटों ने अपने देश की ‘रक्षा करने और उसके लिए कुर्बानी देने के लिए अपने-अपने कार्यों को संभाल लिया है.’
इब्राहिम ने प्रतिज्ञा ली कि ‘यह लड़ाई मृत्यु अथवा विजय हासिल करने तक जारी रहेगी. हम लीबिया और पूरे अरब के लिए लड़ेंगे तथा प्रतिरोध करेंगे.’ इब्राहिम ने नए प्रशासकों को ‘नाटो का एजेंट’ बताया और उन्हें ‘अपराध करने, सबसे बढ़कर बलात्कार, हत्या और लूटने के लिए’ दोषी ठहराया. उसने कहा,‘लीबिया कभी नहीं हारेगा.’
First Published: Tuesday, September 6, 2011, 11:48