Last Updated: Monday, May 7, 2012, 09:51
जकार्ता : इंडोनेशिया के बाली में 2002 में नाइट क्लबों में हुये बम धमाकों के पीछे उमर पतेक का ही हाथ था।
माना जा रहा है कि यमनी मूल के परिवार में पैदा हुये पतेक के अल कायदा के नेटवर्क के साथ भी संबंध थे। पतेक पर आरोप है कि वह अल कायदा के सहयोगी संगठन के रूप में काम कर रहे ‘जेमा इस्लामिया’ के लिये बम बनाता है। हालांकि उसने इन दोनों ही आरोपों से इंकार किया है।
हालांकि उसने स्वीकार किया था कि उसने 2002 में बाली में हुये धमाकों के लिये विस्फोटकों के मिश्रण का काम किया था। उसका कहना है कि वह इन धमाकों का मास्टरमाइंड नहीं था। सुनवाई के दौरान आज उसने कहा कि अभियोजन पक्ष द्वारा लगाये गये आरोपों जितनी बड़ी भूमिका उसकी नहीं थी। उसने कहा है कि उसे इन धमाकों के लक्ष्य की पहले से जानकारी नहीं थी।
अमेरिका के एफबीआई एजेंट फ्रैंक पेलेग्रिनो ने पतेक की अप्रैल में सुनवाई के दौरान सबूत पेश किये और आरोप लगाया था कि उसने अमेरिकी सैनिकों को मारने की योजना बनाई थी, साथ ही कहा कि वह 25 जनवरी को पकड़े जाने से पहले ओसामा बिन लादेन से मिलने पाकिस्तान के शहर ऐबटाबाद गया था।
पेलेग्रिनो ने यह भी बताया कि एफबीआई जांच में एक व्यक्ति ने गवाही दी थी कि पतेक पाकिस्तान और अफगानिस्तान जाकर ओसामा बिन लादेन के साथ काम करना चाहता था। हालांकि पतेक और उसके वकीलों ने इन आरोपों से इनकार किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 7, 2012, 15:21