बाल अश्लीलता से मिलकर निपटेंगे अमेरिका-चीन

बाल अश्लीलता से मिलकर निपटेंगे अमेरिका-चीन

वाशिंगटन : अमेरिका और चीन ने आग्नेयास्त्रों की तस्करी और इंटरनेट पर बाल अश्लीलता के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए प्रतिबद्वता दर्शाई है।

चीन के ग्वांगझाव में कानून प्रवर्तन सहयोग (जेएलजी) पर अमेरिका-चीन संयुक्त सम्पर्क समूह की दो दिवसीय बैठक के दौरान यह निर्णय किया गया। विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, ‘बातचीत में फैसला हुआ कि रासायनिक पदार्थ और अवैध दवाओं को निशाना बनाया जाएगा तथा आग्नेयास्त्रों की तस्करी एवं इंटरनेट पर बाल अश्लीलता के खिलाफ सहयोग किया जाएगा।’

17-18 दिसम्बर को 10वें पूर्ण सत्र में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप सहायक एटर्नी जनरल ब्रूस स्वार्ट्ज तथा अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य एवं विधि प्रवर्तन मामलों के सहायक विदेश मंत्री विलियम ब्राउन फील्ड ने किया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 20, 2012, 12:09

comments powered by Disqus