Last Updated: Sunday, April 29, 2012, 10:35
लॉस एंजिलिस : कैलिफोर्निया की पहाड़ी पर बना वह मकान बिकाउ है जहां कभी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी तथा दिवंगत अदाकारा मर्लिन मुनरो मिलते थे। इस मकान की कीमत 1.2 करोड़ डॉलर रखी गई है।
लॉस एंजिलिस से करीब 40 मील दूर, चैट्सवर्द में 9361, फैरालोन एवेन्यू स्थित यह आवास 1960 के दशक में फ्रैंक सिनात्रा का था जो मुनरो और कैनेडी दोनों के मित्र थे। मुनरो इस मकान में हमेशा आती थीं। कहा जाता है कि कैनेडी भी यहां आते थे। एमएसएनबीसी के अनुसार, 1961 में कैनेडी के साथ संबंधों की शुरूआत के बाद मुनरो 13.5 एकड़ भूमि में 1,000 वर्ग फुट में बने एक शयनकक्ष वाले अतिथिगृह में आ कर रूकती थीं।
पहाड़ी के शिखर पर बना यह मकान राष्ट्रपति कैनेडी और मुनरो के विवाहेत्तर रिश्तों को परवान चढ़ाने के लिए अनुकूल था और लोगों की नजरों से दूर भी था। इसकी बिक्री के लिए प्रयासरत एजेंट इसकी खासियत बताते नहीं थकते। कुल चार शयनकक्षों वाले इस घर मे छह स्नानघर, एक बड़ी दीर्घा, तीन निजी कार्यालय और एक कॉन्फ्रेंस कक्ष हैं। प्रख्यात वास्तुविद पेरेरा और ल्यूकमेन ने यह मकान डिजाइन किया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 29, 2012, 16:05