Last Updated: Saturday, July 21, 2012, 14:40

वाशिंगटन : कोलोराडो के डेनवर में बैटमैन श्रृंखला की फिल्म ‘द डार्क नाइट राइजेज’ की प्रीमियर के दौरान सिनेमाघर में अंधाधुंध गोलीबारी कर लोगों को मौत की नींद सुलाने वाला नकाबपोश हमलावर की मनोदशा खराब हो सकती है। यह दावा मनोरोग विशेषज्ञों ने किया है।
ज्ञात हो कि शुक्रवार को दो नकाबपोश हमलावरों की गोलीबारी में 12 लोग मारे गए और 50 से अधिक घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने दो में से एक हमलावर जेम्स होम्स को गिरफ्तार किया है।
विशेषज्ञों ने हालांकि, कहा है कि कथित गोलीबारी करने से पहले होम्स की मनोदशा क्या रही होगी, इसके बारे में पता करना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन अब तक जो ब्योरे सामने आए हैं, उससे लगता है कि 24 वर्षीय होम्स की मनोदशा काफी खराब होगी।
समाचार चैनल ‘एबीसी न्यूज’ के मुताबिक कानून के एक अधिकारी ने बताया, होम्स ने कहा कि वह एक जोकर है। जबकि एक अन्य पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि संदिग्ध ने बैटमैन सीरीज के विलेन के चरित्र जैसा दिखने के लिए अपने सिर के बाल को लाल रंग से रंगा था।
रिपोर्ट के मुताबिक होम्स कोलोराडो विश्वविद्यालय में न्यूरोसाइंस विभाग में पीएचडी का छात्र था। विश्वविद्यालय ने अपने एक बयान में कहा कि जून 2011 में पीएचडी में दाखिला लेने के बाद होम्स इस कार्यक्रम को छोड़ने की प्रक्रिया में था।
वहीं, मनोवैज्ञानिकों का दावा है कि होम्स एक अलग दुनिया में रह रहा होगा और जो चीजें उसे सही नहीं लगती होंगी उन्हें वह अपने तरीके से ठीक करने के बारे में सोचता होगा।
शिकागो स्थित रश युनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में विहैविरल साइंस के प्रोफेसर डॉक्टर स्टीवन होबफॉल के मुताबिक, यह ऐसा व्यक्ति नहीं है जो लोगों के साथ खुले में लड़ाई करता है और उन्हें नुकसान पहुंचाता है। ऐसे व्यक्ति लोगों को कैसे नुकसान पहुंचाने जा रहे हैं, उसके बारे में ज्यादातर अपने विचार रखने में विश्वास रखते हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 21, 2012, 14:40