Last Updated: Friday, December 30, 2011, 05:49
लंदन : मैनेचेस्टर में भारतीय छात्र अनुज बिदवे की हत्या के मामले में एक पांचवें युवक को पकड़ा गया है जबकि ब्रिटेन की पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि हालांकि इस बात के कोई साक्ष्य नहीं है कि हत्या नस्ली रूप से प्रेरित थी फिर भी वे इसको ‘घृणा से प्रेरित’ घटना के रूप में ले रहे हैं। इस बीच, बिदवे के परिवार ने लंदन के लिए वीजा आवेदन किया है।
इस बीच भारतीय अधिकारियों ने अनुज के शव को जितना जल्द हो सके पुणे भेजने का प्रयास शुरू कर दिया है । सालफोर्ड में पुलिस बल भारतीय उच्चायोग और पुणे में बिदवे के परिवार के साथ संपर्क कर रहा है। अगले कुछ दिनों में पारिवारिक सदस्य मैनेचेस्टर पहुंच जायेंगे जहां से अनुज के शव को अंतिम संस्कार के लिए भारत लाया जाएगा।
पुलिस ने 20 वर्षीय एक युवक को पकड़ा है जो इस मामले में गिरफ्तार किया गया पांचवां सदस्य है । इसमें दो किशोर भी शामिल हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 30, 2011, 14:19