बिदवे दंपति को न्याय का भरोसा - Zee News हिंदी

बिदवे दंपति को न्याय का भरोसा

लंदन : अपने इकलौते बेटे अनुज बिदवे की हत्या से पूरी तरह टूट चुके उसके माता-पिता शुक्रवार को उस स्थान पर गए, जहां इस भारतीय छात्र की हत्या कर दी गई थी। वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने व्यक्तिगत तौर पर भरोसा दिलाया कि इस नृशंस अपराध के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को न्याय के दायरे में लाया जाएगा।

 

अपने 23 वर्षीय बेटे की मौत को अपूरणीय क्षति बताते हुए अनुज के पिता सुभाष बिदवे ने संवाददाताओं से कहा, ‘कुछ नहीं कहना है, हमारे लिए तो दुनिया ही खत्म हो गई। मैं बस यही कह सकता हूं।’ अनुज की मां भी पास में खड़ी थी और उनकी आंखों से बहते आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। अनुज की अंत्येष्टि शनिवार शाम पुणे में होने की संभावना है। उन्होंने अपने जवान बेटे के शव को लेकर भारत रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा कि उसे (अनुज को) अमेरिका या आस्ट्रेलिया जैसे देशों की बजाय ब्रिटेन भेजने का फैसला इसलिए किया था कि यह उसके लिए सुरक्षित स्थान हो।

 

अनुज के माता-पिता गेट्रर मैनचेस्टर भी गए, जहां उनके बेटे की गत 26 दिसंबर को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले एक बयान में इस शोकाकुल परिवार ने कहा, ‘जो कुछ भी हुआ उसके लिए हम इस शहर के लोगों को जिम्मेदार नहीं ठहरा रहे हैं। हम सिर्फ उसी व्यक्ति को जिम्मेदार मान रहे हैं, जिसने हमारे अनुज को हमसे सदा के लिए दूर कर दिया।’ गौरतलब है कि अनुज की हत्या के आरोप में 20 साल के युवक साइको स्टैपलेटन को हिरासत में लिया गया और उसकी हिरासत की अवधि 20 मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है।

 

अनुज के माता-पिता ने अनुज को न्याय मिलने की आशा जताते हुए कहा कि उनके ब्रिटेन आने की वजह उस स्थान को भी देखना था जहां उनके बेटे की हत्या कर दी गई, ताकि जिंदगी भर उसकी यादों को संजो कर रख सकूं। उन्होंने अनुज को एक अच्छा और विनम्र इंसान बताते हुए कहा कि उसके बगैर उनकी आगे की जिंदगी कैसी होगी? बिदवे ने कहा, ‘इसका बहुत असर पड़ा है। हम नहीं जानते, हमें अपने भविष्य के बारे में सोचना होगा और इस बुढ़ापे में हम इसका सामना कैसे करेंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 7, 2012, 08:56

comments powered by Disqus