`बिदवे हत्याकांड में कोई नस्ली वजह नहीं`

`बिदवे हत्याकांड में कोई नस्ली वजह नहीं`

लंदन : ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस (जीएमपी) ने कहा है कि इस बात का कोई सबूत नहीं मिलता है कि एक ब्रिटिश नागरिक ने अनुज बिदवे की हत्या उसकी भारतीय नस्ल की वजह से की। यह जीएमपी की हाल की कुशल और त्वरित जांचों में एक है और इस कांड की जांच को लेकर उसकी सराहना हुई है। अनुज बिदवे को किआरन स्टैपलटन ने बिना किसी बात के अनायास गोली मारकर हत्या कर दी थी।

मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में पांच सप्ताह तक चली सुनवाई के बाद ज्यूरी ने कल किआरन ‘साइको’ स्टैपलटन को हत्या का दोषी ठहराया। उसे आज सजा सुनाई जाएगी। हत्याकांड की जांच की अगुवाई करने वाले डिटेक्टिव चीफ सुपरिटेंडेंट मेरी डायल ने कहा, ‘हमारी जांच में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि अनुज को उसकी नस्ल के चलते निशाना बनाया गया।’

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास इसका कोई सबूत नहीं है कि कोई नस्लवादी टिप्पणी की गई और ऐसा जान पड़ता है कि इस कृत्य के पीछे स्टैपलटन की कोई मंशा नहीं थी, बस अनुज और उसके दोस्त गलत समय में गलत स्थान पर फंस गए थे।’

सहायक कांस्टेबल प्रमुख डॉन कोपली ने कहा, ‘सुभाष और योगिनी बिदवे ने अपने बेटे अनुज को इंगलैंड भेजने के लिए कठिन परिश्रम किया था ताकि वह अच्छी शिक्षा हासिल कर सके और जीवन में एक अच्छी शुरुआत करे। लेकिन स्टैपलटन के इस क्रूर और नृशंस कृत्य के चलते उनके सपने चकनाचूर हो गए।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, July 27, 2012, 17:50

comments powered by Disqus