Last Updated: Sunday, July 28, 2013, 17:25

लंदन : एक ब्रिटिश व्यक्ति ने दिल के बगैर दो साल तक जिंदा रहने का रिकॉर्ड बनाया है। यह व्यक्ति दो वर्ष तक बाहरी रक्त पंप की मदद से जिया। शादीशुदा फार्मा सलाहकार 42 वर्षीय मैथ्यू ग्रीन का सात साल का एक बेटा है। इस व्यक्ति को पिछले महीने की शुरूआत में दान में दिल मिला था। वह उससे पूर्व दो साल से बाहरी रक्त पंप की मदद से जीवन जी रहा था। घातक बीमारी होने के बाद मैथ्यू का दिल शरीर से अलग कर दिया गया था।
‘द संडे टाइम्स’ ने खबर दी कि कैंब्रिजशर के पपवर्थ अस्पताल ने दिल प्रत्यारोपण किया। मैथ्यू फिलहाल अस्पताल में ही है लेकिन डाक्टरों को आशा है कि वह जल्द ही घर लौट जाएगा। मैथ्यू ने कहा, मैं बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि दिल के प्रत्यारोपण के कारण मुझे जीवन जीने का तीसरा मौका मिला। जुलाई 2011 में कार्डियोमायोपैथी की दुर्लभ स्थिति के कारण मैथ्यू के दिल के दोनों मुख्य चैंबर फेल हो गये थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 28, 2013, 17:25