बिना पूर्व शर्तों के हो तालिबान से वार्ता : इमरान

बिना पूर्व शर्तों के हो तालिबान से वार्ता : इमरान

बिना पूर्व शर्तों के हो तालिबान से वार्ता : इमरानइस्लामाबाद : पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने सोमवार को कहा कि सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता से पूर्व कोई शर्त नहीं लगाई जानी चाहिए।

पीटीआई प्रमुख ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि दोनों तरफ के प्रतिनिधि मंडलों को पहले मुलाकात करनी चाहिए, जहां दोनों संविधान की रुपरेखा के तहत अपनी-अपनी मांगें रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस वार्ता की सफलता के लिए युद्ध विराम जरूरी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 17, 2013, 14:40

comments powered by Disqus