Last Updated: Monday, June 17, 2013, 11:04
वॉशिंगटन : एक शीर्ष अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने इस दावे को खारिज कर दिया है कि राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (एनएसए) बिना किसी वारंट के फोन पर अपने देश के नागरिकों की बातचीत सुन सकती है।
डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेन्स (डीएनआई) के कार्यालय ने कल एक बयान में कहा ‘यह बात बिल्कुल गलत है कि कोई विश्लेषक बिना कानूनी अधिकार के घरेलू बातचीत सुन सकता है।’ इससे पहले अमेरिकन टेक मीडिया वेबसाइट (सीएनईटी) ने एक गोपनीय खुलासे में दावा किया कि सांसदों को बताया गया है कि एनएसए के विश्लेशकों को बिना पूर्व वारंट के घरेलू फोन कॉल सुनने की अनुमति दी गई है।
डीएनआई ने कहा ‘सदस्यों को धारा 702 के कार्यान्वयन के बारे में बताया गया है जिसमें महत्वपूर्ण विदेशी खुफिया उद्देश्यों के चलते दूसरे देशों में रह रहे विदेशियों को लक्ष्य किया गया है। इसका उपयोग दुनिया में कहीं भी रह रहे अमेरिकियों को निशाना बनाने में नहीं किया जा सकता।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, June 17, 2013, 11:04