Last Updated: Thursday, December 27, 2012, 16:10

ज़ी न्यूज ब्यूरो
इस्लामाबाद : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने अपनी मां और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की पांचवीं पुण्यतिथि पर औपचारिक तौर से गुरुवार को पाकिस्तान की सक्रिय राजनीति में प्रवेश करेंगे। आज बेनजीर के नाम पर एक स्टेडिययम का उद्घाटन भी किया गया।
अपनी मां बेनजीर भुट्टो की पांचवीं बरसी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उनका राजनीति में औपचारिक प्रवेश होगा।
गौर हो कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के करीबी के मुताबिक, सिंध में गढ़ी खुदा बख्श में होने वाली बैठक में अगले साल होने वाले आम चुनाव की कमान बिलावल को सौंपी जाएगी। यह लगभग तय हो गया है कि पाकिस्तान में अगला आम चुनाव पीपीपी उनकी अगुआई में ही लड़ेगी। हालांकि बिलावल खुद चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। अगले साल सितंबर में 25 साल का होने के बाद ही वह चुनाव लड़ने की पात्रता पूरी कर सकेंगे।
गौर हो कि बिलावल की मां और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर की 2007 में रावलपिंडी में एक रैली के दौरान हत्या कर दी गई थी। अटकलें हैं कि राष्ट्रपति जरदारी अगले आम चुनाव की तिथि घोषित कर सकते हैं। संसद के निचले सदन नेशन असेंबली का कार्यकाल आगामी मार्च में पूरा हो रहा है। वहीं, पीपीपी के नेताओं ने आम चुनाव अप्रैल या मई में कराने के संकेत दिए हैं।
First Published: Thursday, December 27, 2012, 16:08