बिलावल ने हथियारों पर खर्च को बताया शर्मनाक - Zee News हिंदी

बिलावल ने हथियारों पर खर्च को बताया शर्मनाक



ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

 

इस्लामाबाद:  पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख और पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो ने रविवार को टि्वटर पर अपने पहले भारत दौरे के बारे में अपनी भावनाओं को जाहिर किया। बिलावल ने दोनों देशों को ऐसे समय में हथियारों पर पैसा खर्च करने की बात को फिजूल करार दिया जब कई लोग गरीबी में जीवन यापन कर रहे हैं।

 

23 वर्षीय बिलावल भुट्टो ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा, यह काफी शर्मनाक है कि दोनों देशों की बड़ी जनसंख्या के गरीबी में रहने के बावजूद हथियारों पर इतना खर्च किया जा रहा है।

 

बिलावल ने कहा कि दोनों देशों का परमाणु जखीरा एक-दूसरे को कई बार खत्म करने के लिए काफी है। इसके बजाए दोनों देशों को शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार पर खर्च करना चाहिए ताकि वे एक दूसरे को शिक्षित कर सकें, व्यापार कर सकें और एक दूसरे के घाव भर सकें।

 

उन्होंने अपनी मां और पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय बेनजीर भुट्टो की कही बात को याद करते हुए लिखा, हर पाकिस्तानी में थोड़ा बहुत भारत है और हर भारतीय में थोड़ा बहुत पाकिस्तान है। बिलावट भुट्टो अपने पिता जरदारी के साथ एक दिन के दौरे पर रविवार को भारत आए थे।

 

First Published: Monday, April 9, 2012, 22:16

comments powered by Disqus