बिलावल पाक से बाहर, चुनाव से पहले नहीं लौटेंगे

बिलावल पाक से बाहर, चुनाव से पहले नहीं लौटेंगे

बिलावल पाक से बाहर, चुनाव से पहले नहीं लौटेंगेइस्लामाबाद : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी एक विदेशी दौरे पर निकल गये हैं और वह 11 मई को तब देश में नहीं होंगे जब चुनाव होने हैं।

डॉन अखबार की वेबसाइट पर मीडिया की एक रिपोर्ट में पीपीपी के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि 24 वर्षीय बिलावल अपनी जान को खतरे के कारण आम चुनाव से पहले किसी रैली अथवा जनसभा को संबोधित नहीं करेंगे।

पीपीपी के वरिष्ठ नेता ताज हैदर ने इस बात की पुष्टि की कि पार्टी में आम सहमति के बाद बिलावल को सलाह दी गयी कि सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरे के चलते वे चुनाव अभियान से दूर रहें।

उन्होंने कहा ’’ हम पहले ही बेनजीर भुट्टो को खो चुके हैं। उनकी (बिलावल की) जान को भी खतरा है।’’ उन्होंने यह नहीं बताया कि बिलावल इस समय कहां हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 4, 2013, 13:39

comments powered by Disqus