Last Updated: Monday, September 16, 2013, 12:12
बीजिंग : चीन की राजधानी बीजिंग में सुबह के भीड़ भाड़ वाले समय के दौरान भूमिगत मेट्रो रेल की सिग्नल प्रणाली ठप्प हो जाने की वजह से यहां की सबसे व्यस्त मेट्रो रेल लाइन पर मेट्रो सेवा घंटों तक निलंबित रही, जिस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
राजधानी की 14 मेट्रो लाइनों में से एक की सिग्नल प्रणाली में आज सुबह सात बजे के करीब समस्या आ गई और इस कारण कई यात्री एक घंटे से अधिक समय तक ट्रेन में ही फंसे रहे। सबवे ब्रॉडकास्टिंग ने यात्रियों को सिग्नल प्रणाली के ठप्प होने की जानकारी देते हुए उन्हें यातायात के दूसरे साधनों का उपयोग करने की सलाह दी।
बीजिंग के उत्तर से दक्षिणी छोर के बीच चलने वाली मेट्रो की यह 50 किलोमीटर लंबी लाइन राजधानी की सबसे व्यस्त लाइन है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 16, 2013, 12:12