बीजिंग में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण

बीजिंग में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण

बीजिंग : चीन की राजधानी बीजिंग में प्रदूषण एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। जिसके कारण प्रशासन ने निवासियों से घरों के अंदर बने रहने का आग्रह किया है और 100 से अधिक कारखानों में कामकाज स्थगित करने का आदेश दे दिया है।

समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, दृश्यता का स्तर घटने के कारण दर्जनों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। अमेरिकी दूतावास में लगे मॉनिटर्स पर मंगलवार शाम छह बजे प्रति घनमीटर वायु में 411 माइक्रोग्राम कण पाए गए हैं, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा स्वीकार्य स्तर से 20 गुना अधिक है। इसके चंद घटे पहले अमेरिकी मापक उपकरण ने एक सूचकांक पर 517 माइक्रोग्राम की सूचना दी थी, जहां 500 से ऊपर के बिंदु को खतरनाक स्तर का प्रदूषण माना जाता है।

सोमवार को नियुक्त बीजिंग के नए मेयर वांग अंशुन ने पर्यावरण को अपनी पहली प्राथमिकता बनाने का वादा किया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 30, 2013, 14:02

comments powered by Disqus