बुग्ती मामला : मुशर्रफ के खिलाफ वारंट जारी

बुग्ती मामला : मुशर्रफ के खिलाफ वारंट जारी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की एक अदालत ने वर्ष 2006 में बलूच राष्ट्रवादी नेता नवाब अकबर बुग्ती हत्या मामले में पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ और कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

बलूचिस्तान प्रांत के सिबी में आतंक निरोधी अदालत के न्यायाधीश मुहम्मद नवाज खान ने यह वारंट जारी किया है।

मुशर्रफ के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज, आंतरिक मामलों के पूर्व मंत्री अफताब अहमद खान शेरपाओ, बलूचिस्तान के पूर्व गवर्नर ओवैस घान्नी आदि के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

गौरतलब है कि मुशर्रफ द्वारा जारी आदेश के तहत चलाए गए सैन्य अभियान में मारे गए बुग्ती के मामले में दर्ज एफआईआर में सभी का नाम संदिग्ध के तौर पर है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 11, 2012, 23:41

comments powered by Disqus